आसमां छोड़कर कहाँ जायेंगे !!!

सुबह के निकले ,थक-हार कर वापस यहीं आयेंगे । 
परिंदों  का घर है आसमां, छोड़कर कहाँ  जायेंगे ?
सावन भी है ,शाम भी  है , आने भी दो बारिश को 
इन्तजार में बैठे हैं  मोर, नाचने और कहाँ जायेंगे ?
गुलशन में  फूलों को खिलने दो ,महकने दो
गर फूल ही न रहे, भौरे पेट भरने कहाँ जायेंगे ?
सुन भी लो, कह भी दो ये रात का आखिरी पहर  है
सुबह किसे पता तुम किधर ,हम कहाँ जायेंगे ?