अपने नन्हे से दिल में एक घोसला बनाया हमने
आपकी यादो का बसेरा उसे बनाया हमने ।
छोटे से मन में जाने क्या-क्या अरमान जगाया तुमने
उन्ही अरमानो को अपने जीने का मकसद बनाया हमने ।
दिन और रात कितने ही पल मेरे साथ बिताया तुमने
प्यार से हर लम्हे को इस दिल में बसाया हमने ।
प्यार क्या होता है यह भी तो मुझे बताया तुमने
दुनिया को छोड़ आपको सीने से लगाया हमने ।
उड़ने पर वापस आने का झूठा ख्वाब दिखाया तुमने
इन्तजार में घोसले को और भी तहजीब से सजाया हमने ।
No comments:
Post a Comment