जिस सड़क से गुजरो वो रास्ता याद रखना
कभी लौटने का मन हो तो पता याद रखना !
सफ़र में कोई हमसफ़र जो अच्छा लगे बहुत
दिल की बात ओंठों पर लाना याद रखना !
रात में सितारे अगर बहुत हों फलक पर
चाँद के साथ साथ मुझे देखना याद रखना !
थक जाओ जो बहुत और मंजिल न दिखे
चाँद के साथ साथ मुझे देखना याद रखना !
थक जाओ जो बहुत और मंजिल न दिखे
आसमां में परिंदों का उड़ना याद रखना !