तुम पूछते हो इक तुम्हारे आ जाने से क्या बदल जायेगा..??
किसी के सूखे ओंठ खिलकर गुलाब की पंखुड़ी बन जायेंगे
किसी के उजाड़ चेहरे पर गुलाबी रंगत खिल जायेगी
किसी की सूखती आँखों से मुहब्बत की नमी बह जायेगी
किसी के ख्वाब की सूखी टहनियों पर कोपलें लहलहा जायेगीं
किसी की थमी हुई धड़कन से सदा निकल कर बिखर जाएगी
और तुम हो कि पूछते हो, इक तुम्हारे आ जाने से क्या बदल जायेगा..??