जब रात अँधेरी हो जाये तब मेरे पास चले आना।
जब गम के बादल छा जाये तो मेरे पास चले आना ।
मिट जाये ये रूप तुम्हारा साथ छोड़ दे दुनिया सारी
जब मौसम भी बेगाना हो जाये तो मेरे पास चले आना ।
जब दिल भर जाये रो - रो कर कोई न पोछे तेरे आंसू
जब हवा भी चुभने लग जाये तो मेरे पास चले आना ।
जब यादें तुझको तडपायें ,रात अकेली हो जाये
जब दिन कटना मुश्किल हो जाये तो मेरे पास चले आना ।
जब चाँद भी हंसने लग जाये, जब प्यार भी तुझको तरसाए
कही भूल से मेरी याद आ जाये तो मेरे पास चले आना ।
No comments:
Post a Comment