ख्वाब नये हैं, ख्वाहिशें
और भी हैं |
रास्ते और भी हैं, मंजिलें और भी हैं |
तुम हमें भूल जाओ हम
तुम्हें भूल जायेंगे
मेरे पास याद करने को बातें
और भी हैं |
तेरे दर से गए, लौट कर ना
आयेंगे हम
इस शहर में मेरे ठिकाने और
भी हैं |
यूँ तो तुम थी एक खूबसूरत
हसीना
इस जहाँ में मुझे चाहने वाले
और भी हैं |
पलकें ना भीगेंगी तेरी याद
में फिर कभी
मेरे पास आंसू बहाने के
बहाने और भी है |
मत समझना कि तुम मेरी
जिन्दगी थी
यहाँ रास्ते और भी हैं , मंजिलें
और भी हैं |